बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश से मिले अरुणाचल के नवनिर्वाचित जदयू MLA और नागालैंड के कृषि मंत्री - agriculture minister Of Nagalan

नागालैंड के कृषि मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात में जदयू के शीर्ष नेता शामिल रहे.

जदयू

By

Published : May 27, 2019, 8:06 AM IST

दिल्ली/पटना:सीएम नीतीश कुमार से नागालैंड के कृषि मंत्री जी काइतो आय और अरुणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित जदयू विधायकों ने मुलाकात की. ये मुलाकात नई दिल्ली स्थित सीएम नीतीश के आवास 6 के कामराज लेन में हुई. सीएम से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय की गई.

इस मुलाकात में राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की गई. अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का विस्तार कैसे हो इस संदर्भ में भी बात हुई. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में 11 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में जदयू ने 7 सीटों पर विजयी हासिल की है. इसके चलते सभी नवनिर्वाचित विधायक सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे.

सीएम को दी गई बधाइयां

बीजेपी को दिया समर्थन
अरुणाचल में 7 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद जेडीयू ने बीजेपी को समर्थन दिया है. हालांकि दोनों पार्टियां बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरी थी. दिल्ली में राजग नेता के चयन को लेकर शनिवार को हुई बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास पर थे. इसके चलते सभी उनसे मिलने वहां पहुंचे.

भेंट किया गया बुके

ये रहे शामिल
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए जदयू विधायक दल के नेता और इटानगर के विधायक तेची कासो, विधायक दल के उपनेता सह रूमगोंग के विधायक इं तालेम ताबोह, पार्टी प्रवक्ता सह चयंगताजो के विधायक हायेंग मांगफी, विधायक दल के सचेतक सह रूपा कालाकतांग के विधायक दोरजी वानगड़ी खारमा ने सीएम नीतीश से मुलाकात की. सीएम के अलावा इन्होंने राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, प्रवक्ता केसी त्यागी, और आफाक अहमद खान से भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details