बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किसानों से की बात, जल जीवन हरियाली को लेकर किया जागरूक - Farmers were made aware

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किस तरह से किसानों की आय दोगुनी हो.

पटना
पटना

By

Published : Jan 31, 2020, 4:50 PM IST

पटना:राजधानी के बामेती सभागार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने राज्यभर के किसानों से विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. ये सभी किसान अपने-अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पर मौजूद थे.कृषि मंत्री ने किसानों से जल जीवन हरियाली के मुद्दे को लेकर बात की और किसानों को जागरूक करने के साथ उनकी समस्या सुनी.

किसानों की सम्सया सुनते कृषि मंत्री प्रेम कुमार

इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किस तरह से किसानों की आय दोगुनी हो. कृषि विभाग किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी कारण से हम महीने में 1 दिन राज्य के किसानों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार से होगी बातचीत
कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों की प्रमुख समस्याओं में जीएसटी एक समस्या आ रही है. किसानों को जीएसटी के कारण कृषि यंत्र खरीदने में दिक्कतें हो रही है. हम केंद्र सरकार से इन मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि किसानों से जीएसटी नहीं लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details