पटना: कृषि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को वेबीनार माध्यम से माप तौल कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि माप तौल विभाग द्वारा संचालित कार्यालय का शिलान्यास और समस्तीपुर में बने कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया है. हमारा उद्देश्य विभाग के सभी प्रयोगशालाओं को सही और सुचारू रूप से काम करने योग्य बनाना है.
पटना: वेबीनार माध्यम से कृषि मंत्री ने किया माप तौल कार्यालय का उद्घाटन
प्रेम कुमार ने कहा कि सभी जिलों में विभाग द्वारा नए भवन बनाए जाएंगे. फिलहाल 6 कार्यालय भवन का शिलान्यास और एक प्रयोगशाला युक्त नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है. मौके पर उन्होंने मछुआरों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया.
प्रेम कुमार ने कहा कि सभी जिलों में विभाग द्वारा नए भवन बनाए जाएंगे. फिलहाल 6 कार्यालय भवन का शिलान्यास और एक प्रयोगशाला युक्त नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है. मौके पर उन्होंने मछुआरों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में लगातार मछली का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. सरकार इसको लेकर लगातार काम कर रही है.
मछुआरों को दिया जाएगा अनुदान
प्रेम कुमार ने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य देश में मछली उत्पादन क्षेत्र में बिहार को अग्रणी बनाना है. जिसके लिए मछुआरों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत तालाब बीमा के साथ-साथ मछुआरों को टू, थ्री और फोर व्हीलर खरीदने के लिए अनुदान भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में मछली उत्पादन में लगे मछुआरों को निश्चित तौर पर क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी. जिससे इस क्षेत्र के लोगों का कल्याण होगा. राज्य सरकार हमेशा किसानों और मछली उत्पादकों के काम करती आई है.