पटना: कृषि विभाग ने पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बामेति सभागार में किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्घाटन सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए है.
किसानों की आमदनी दोगुनी करने की ओर कदम
इस कार्यशाला में पूरे बिहार से महिला और पुरुष कृषकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के लिये मध्यप्रदेश से कृषि वैज्ञानिकों को बुलाया गया था. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि छोटे किसान उन्नत खेती और अच्छी फसल उगा नही पाते हैं. जिससे उनकी आमदनी कम होती है इसे ध्यान में रखकर कृषि विभाग छोटे किसानों के साथ सूबे के सभी किसानों की आमदनी दोगुनी करने की ओर कदम बढ़ा रहा है.
प्रशिक्षण कार्यशाला में किसान सामूहिक खेती के लिए किसान उत्पादक संगठन
छोटे किसानों को संगठित कर सामूहिक खेती के लिए कृषि विभाग किसान उत्पादक संगठन बनाने जा रहा है. किसान उत्पादक संगठन एक ऐसा संगठन है जिसमें उत्पादक ही शेयर धारक होते हैं और इसका स्वामित्व और संचालन भी किसानों के द्वारा ही किया जाता है. इस संगठन को भारत सरकार की संस्था लघु किसान कृषि व्यापार संगठन द्वारा 10 लाख का अनुदान भी मिलेगा. इस संगठन के माध्यम से किसानों के उत्पादन से लेकर बाजार तक की सारी समस्याएं दूर होंगी और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा.
प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते कृषि मंत्री आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए वैज्ञानिक खेती
अब तक लगभग 300 किसान उत्पादक संगठनों का गठन किया जा चुका है और हर जिले में इसका काम चल रहा है. इस कार्यशाला के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया जाएगा, ताकि वो अपने फसलों की उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर बना सकें. इसके अलावा मछली पालन, मुर्गी पालन और बकरी पालन के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी. यह किसानों के बेहतर भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होगा और सरकार भी हर तरह से किसानों की आमदनी दोगुनी करने का प्रयास जारी रखेगी.