पटना:बिहार के मखाना को मिलेगी नई पहचान(Makhana Will Get A New Identity). दुनिया भर में 'मिथिला मखाना' के नाम से ही जाना जाएगा. बिहार विधान परिषद में ध्यानाकर्षण में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यह आश्वासन दिया है. बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Bihar Legislature) चल रहा है. गुरुवार को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में ध्यानाकर्षण में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने मिथिला के मखाना को लेकर एक सवाल पूछा, जिसका कृषि मंत्री ने जवाब दिया.
ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव- 'बिहार में होने जा रही है जातिगत जनगणना'
बिहार विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने सरकार से यह सवाल किया था कि बिहार का मखाना को जल्द ही जीआई टैग मिलने वाला है लेकिन इसे मिथिला मखाना के रूप में ही मान्यता मिलनी चाहिए. उन्होंने अपने सवाल में कहा कि 12 नवंबर को यह जानकारी मिली कि बिहार के मखाना को जल्द ही वैश्विक पहचान जीआई टैग मिलने का रास्ता साफ हो गया है और इस संबंध में केंद्र सरकार के कंसलटेंटिंग समूह ने पटना में बैठक कर मखाना की विशेषता और उत्पाद के स्रोत से अवगत होते हुए अपनी सहमति दी है कि अब मखाना उत्पाद को बिहार का मखाना के रूप में जीआइ टैग मिल जाएगा.