बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुशील मोदी के बयान पर किया पलटवार, बोले.. पुराने मामले को उछाल रही BJP - etv bihar news

Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी के चावल घोटाले के आरोप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी वाले मुझ पर जलनवश ये इल्जाम लगा रहे हैं. 2013 का ये मामला है और इसे 2022 में मुझ पर लगा रहे हैं. ये चुनाव में मुझसे हार हुए हैं. इसिलए ये अनाप शनाप कुछ भी बोल रहे हैं. लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

By

Published : Aug 21, 2022, 8:51 PM IST

पटना:बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर चालव घोटाले का आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार से उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है. जिस पर पलटवार करते हुए (Agriculture Minister Counterattacked On Sushil Modi Statement) कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता ईर्ष्या बस ऐसा आरोप लगा रहे हैं, मामला 2013 का है और इसे 2022 में मुझ पर लगा रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद सुशील मोदी बिहार में बने महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चावल घोटाले को लेकर जो मुकदमा उनपर दर्ज है वो बिहार सरकार के खाद्य निगम ने दायर करवाया है. और 5 करोड़ से ज्यादा की राशि का गबन अपने राइस मिल के जरिये कृषि मंत्री ने किया है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं

सुशील मोदी के बयान पर कृषि मंत्री का पलटवार :सुशील मोदी के बयान पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि बीजेपी के नेता ईर्ष्या वश ऐसा आरोप लगा रहे हैं, मामला 2013 का है और इसे 2022 में गा रहे है. ऐसा अगर था तो चुनाव के समय में जब हम बीजेपी के विरोध में लड़ रहे थे तो बीजेपी के नेताओं ने ऐसा क्यों नही कहा था, जनता के बीच इस मामले को क्यों नहीं प्रचारित किया था. अब इस मामले को जान बुझकर उठा रहें हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है.

'बीजेपी जानबूझकर पुराने मामले को उछाल रही है जो मामला पुराना है, उसको सामने लाने से अब क्या फायदा होगा. जनता की अदालत में हमने जीत हासिल किया है. जनता ने हमें अपने क्षेत्र का नेता चुना और जब मतगणना हो रहा था, उस समय कौन-कौन नेता मुझे हराने के लिए क्या-क्या प्रयास किये, सब जनता भी जानती है लेकिन हमने जनता का सेवा किया था. जनता ने मुझे जिताया और आज बीजेपी के लोग कुछ से कुछ कह रहे हैं. अनर्गल प्रलाप से कुछ होनेवाला नहीं है.'- सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री

सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह पर कसा तंज : गौरतलब है कि बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) लगातार नई सरकार में शामिल मंत्रियों को घेरने का काम कर (MP Sushil Modi Target Agriculture Minister) रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के ऊपर चावल घोटाले मामले पर खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे मंत्री को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के नाम से दो चावल मिल है और दोनों चावल मिल पर राज्य खाद्य निगम ने धान लेकर चावल नहीं देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर है चालव घोटाले का आरोप :बता दें किनीतीश के नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. सुधाकर सिंह को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर हो गई है. बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का विवाद (Kartikeya Singh Controversy) अब तक थमा नहीं कि नीतीश सरकार में एक और मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं. आरजेडी नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप (sudhakar singh accused in rice scam) है. जिसके बाद बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को गलत बताया है.

क्या है बिहार का चावल घोटाला ? :बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं. सुधाकर सिंह 2010 में पिता से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे. सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. बिहार में 2013-2014 में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. सुधाकर सिंह पर केस भी हुआ. यह केस अभी लंबित है. विवाद बढ़ने पर सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के पहले, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर पर सवाल उठाया. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि नये कृषि मंत्री चावल घोटाला मामले में संलिप्त पाए गए है. अगर कृषि मंत्री ही चावल घोटाले में संलिप्त पाये जाते हैं तो बिहार में किसानों का भविष्य कैसा होगा?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details