पटना:कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि बिहार में किसानों की धान लगातार खरीदी जा रही है. पैक्स के माध्यम से किसानों को समर्थन मूल्य मिल रहा हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पैक्स का जो राशि बकाया था, उसे सरकार ने चुकता किया है. साथ ही पैक्स को धान खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है.
कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में धान की खरीद में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर सरकार ने कई कदम उठाए है. पैक्स का बकाया राशि 850 करोड़ रुपए विभाग ने दे दिया है. इससे धान की खरीद में तेजी आई है. साथ ही किसानों से धान खरीदने के भी पैसा सरकार ने पैक्स को उपलब्ध करवा दिया है.
15 फरवरी तक धान खरीद का लक्ष्य
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 15 फरवरी तक किसानों से धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर लगातार प्रयास जारी है. सभी पैक्स केंद्र और किसानों से समर्थन मूल्य के हिसाब से धान लिए जा रहे हैं. वहीं मक्के के समर्थन मूल्य को लेकर भी कृषि मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी मक्का का सीजन नहीं है. समय आने पर मक्के की खरीद भी समर्थन मूल्य पर सरकार करेगी. इसको लेकर किसानों को हम कहीं से भी दिक्कत नहीं होने देंगे.
35 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य
बता दें कि बिहार सरकार ने इस बार 35 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है. बिहार में लगातार पैक्स के माध्यम से धान की खरीद हो रही है. इस बार धान खरीद करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है. मंत्री का दावा है कि 15 फरवरी तक हम अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे.