बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में 2 लाख मीट्रिक टन खाद की कमी'.. लेकिन तेजस्वी का नाम लेते ही भड़क गए कृषि मंत्री - खाद की कमी पर बोले कृषि मंत्री

बिहार में खाद की कमी और किसानों को रही समस्याओं को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हम अपना काम कर रहे हैं.

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
अमरेन्द्र प्रताप सिंह

By

Published : Sep 10, 2021, 4:36 PM IST

पटनाः बिहार में खाद की किल्लत (Shortage of Fertilizer) पर सरकार का पक्ष रखते हुए कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह(Amrendra Pratap Singh) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर बरसे. तेजस्वी यादव के द्वारा उठाए जा रहे सवाल को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति आम लोगों की परेशानी के वक्त बिहार छोड़कर चला जाता है, वो सवाल करने के लायक नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- रुपये बांटकर बुरे फंसे तेजस्वी, JDU ने राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

"हमें तेजस्वी यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हम किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. खाद की किल्लत की वजह से अनाज के उत्पादन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इसकी हम गारंटी देते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण खाद के आयात में कमी आई है. इसका असर बिहार में भी खाद आपूर्ति पर भी हुआ है, लेकिन हम किसानों की बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं."- अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बिहार में खाद की किल्लत पर बोलते हुए कहा कि सूबे में जहां ज्यादा खेती हुई है, वहां खाद की मांग की ज्यादा है. किसी खास जगह पर खाद की ज्यादा मांग होने के कारण भी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि सूबे में 2 लाख मिट्रिक टन खाद की कमी है, लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मसौढ़ी में खाद की किल्लत से बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में लगे रहते हैं किसान

बता दें कि बीते दिनों बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे में खाद की किल्लत को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि खाद के लिए किसान लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं. कई जगहों पर खाद की किल्लत है, लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है. सरकार को किसानों की चिंता नहीं है.

तेजस्वी के द्वारा लगाए गए इन आरोपों को लेकर जब कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह से सवाल पूछा गया तो वे भड़क उठे. कृषि मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि हमें तेजस्वी यादव की सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-'खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रखी जा रही नजर, अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों से पूछेंगे कीमत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details