पटना: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) द्वारा विकसित व उत्पादित नैनो यूरिया (Nano Urea) का गुरुवार को बिहार में लॉन्चिंग हुआ. कृषि मंत्री (Agriculture Minister) अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) ने हरी झंडी दिखाकर यूरिया (Urea) लिक्विड की लॉन्चिंग की. इस मौके पर राजद के विधान पार्षद सह विस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें -बेगूसरायः गिरिराज सिंह ने बलिया व्यापार मंडल का किया निरीक्षण, इफको बाजार खुलवाने का दिया आश्वासन
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि यह नैनो यूरिया पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. किसान को इसका उपयोग कर अच्छी खासी राशि भी बचेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को पहले 45 किलो यूरिया की बोरी खरीदनी पड़ती थी. लेकिन अब उन लोगों के लिए सिर्फ 500 मिलीग्राम का यह लिक्विड यूरिया उपलब्ध है. इससे फसल भी अच्छी होती है.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इससे सरकार को भी फायदा है, क्योंकि अब यूरिया पर सब्सिडी नहीं देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जब इसका उपयोग बढ़ेगा तो पारंपरिक यूरिया बंद हो जाएगी और किसानों को इससे आर्थिक फायदे भी होंगे. क्योंकि इसकी कीमत मात्र 240 रुपये रखी गयी है.