पटना:राजधानी पटना के पंत भवन में शनिवार को उद्यान निदेशालय और कृषि विभाग के द्वारा उद्यानिक उत्पाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ (Horticulture Produce Sales Center in Patna) किया गया. जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी लोगों से अपील है कि लोग ऑर्गेनिक खेती करें. इस दौरान इस दौरान कृषि मंत्री ने कृषि डायरी 2022 का लोकार्पण (Agriculture Diary 2022 Launched in Patna) किया. मौके पर उद्यान निदेशक नंद किशोर समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल
इस दौरान कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार के किसान बड़ी संख्या में ऑर्गेनिक खेती करते हैं. इसीलिए यहां उद्यानिक उत्पाद बिक्री केन्द्र खोला गया है. जिसमें चंडी और नालंदा के किसानों के द्वारा उत्पादित हरि सब्जियां, शिमला मिर्च, चेरी बीज रहित खीरा, ब्रोकली और टमाटर सहित कई उत्पाद बेचे जाएंगे. वे चाहते हैं कि बिहार में उद्यान निदेशालय सभी जिलों में इस तरह का बिक्री केंद्र खोले. जिससे किसान आसानी से अपना उत्पाद बेच सकें.