पटना: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि, एमएसपी पर धान खरीदी शुरू हो गई. यह खरीदी 31 जनवरी तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को कहीं भी समर्थन मूल्य से कम दामों पर अपनी फसल नहीं बेचनी पड़ेगी. सरकार इसको लेकर लागातार काम कर रही है. अभी तक 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है. सरकार ने इसबार 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है.
''हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी केंद्र पर धान की खरीद समय से हो जाय और किसानों को समर्थन मूल्य मिले. हम नहीं चाहते कि आढ़तियों, मिलर या बिचौलिए किसान का पैसा मारे. निश्चित तौर पर सरकार किसानों का धान खरीदेगी और इसको लेकर सरकार सारे प्रयास कर रही है.'' -अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री