बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बोले- बिहार में समर्थन मूल्य पर ही हो रही है किसानों से धान की खरीद - किसान

सरकार ने वर्तमान सीजन के दौरान कम से कम 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. इस साल, सामान्य ग्रेड धान के लिए एमएसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि ए-ग्रेड धान के लिए 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

कृषि मंत्री
कृषि मंत्री

By

Published : Dec 26, 2020, 2:36 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 12:56 PM IST

पटना: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि, एमएसपी पर धान खरीदी शुरू हो गई. यह खरीदी 31 जनवरी तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को कहीं भी समर्थन मूल्य से कम दामों पर अपनी फसल नहीं बेचनी पड़ेगी. सरकार इसको लेकर लागातार काम कर रही है. अभी तक 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है. सरकार ने इसबार 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है.

''हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी केंद्र पर धान की खरीद समय से हो जाय और किसानों को समर्थन मूल्य मिले. हम नहीं चाहते कि आढ़तियों, मिलर या बिचौलिए किसान का पैसा मारे. निश्चित तौर पर सरकार किसानों का धान खरीदेगी और इसको लेकर सरकार सारे प्रयास कर रही है.'' -अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री

देखें रिपोर्ट

सरकार ने धान खरीद की सीमा बढ़ाई
बता दें कि, बिहार सरकार ने राज्य में धान की खरीद की सीमा बढ़ा दी है. सरकार रैयत किसानों से खरीद को अब मौजूदा 200 क्विंटल प्रति किसान से बढ़ाकर 250 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है, जबकि गैर-रैयत किसानों से खरीद को मौजूदा 75 क्विंटल प्रति किसान से बढ़ाकर 100 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है.

हालांकि, बिहार सरकार ने पिछले साल भी 30 लाख मीट्रिक टन किसानों से धान खरीदने का लक्ष्य रखा था. पिछले साल भी सिर्फ 20 लाख टन धान की खरीद अंतिम समय तक हो पाई थी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details