बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी की कोरोना से हुई मौत - पटना की खबर

पटना के नौबतपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार शर्मा का कोरोना से निधन हो गया. उनका इलाज राजधानी के जक्कनपुर स्थित श्री राज ट्र्स्ट हॉस्पिटल में चल रहा था.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार शर्मा
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार शर्मा

By

Published : Apr 28, 2021, 1:25 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 6:12 AM IST

पटना:एक तरफ देश मे कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. तो वही इस महामारी के कारण अब तक कई छोटे-बड़े अधिकारियों की मौत हो चुकी है. की राजनीतिज्ञ भी इस महामारी के शिकार हुए हैं. वहीं, राजधानी पटना से नौबतपुर प्रखंड के वर्तमान कृषि पदाधिकारीअरुण कुमार शर्मा का निधन कोरोना की वजह से हो गया. उनका इलाज जक्कनपुर के श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल में चल रहा था.

इसे भी पढ़े: 'सुशासन' वाले सिस्टम से सवाल, आखिर 15 साल में क्यों नहीं बदला बिहार?

जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त किया गया था नोडल पदाधिकारी
उनके निधन की जानकारी देते हुए नौबतपुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी नीरज आनन्द ने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासनकी ओर से उन्हें पटना के सब्जी बाग इलाके मेंनोडल पदाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगी थी. वहीं सोमवार को उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. ऑक्सीजन लेवल घट कर 70 पर आ गया था. जिसके बाद परिजनों ने जक्कनपुर के श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.

इसे भी पढ़े:कोरोना: हाहाकार के बीच सुकून देने वाली खबर, संक्रमण के रफ्तार पर लगी ब्रेक

नालंदा के रहने वाले थे अरुण कुमार शर्मा
अरुण कुमार शर्मा की मूल रुप से नालंदा के मूल निवासी थे और पिछले 3 वर्षों से नौबतपुर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. जैसे ही उनके निधन की खबर नौबतपुर पहुंची. उनके निधन से प्रशासनिक अधिकारी में शोक की लहर छा गई. उनके निधन पर प्रखण्ड के बीडीओ नीरज आनंद,सीओ विजेंद्र कुमार सिंह, नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक,पत्रकार समेत कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details