पटना:बिहार के किसान उन्नत ढंग से खेती कर सके इसको लेकर कृषि विभाग की ओर से समय-समय पर सभी जिलों में कृषि यंत्र मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेला में किसानों को सब्सिडी मूल्य पर कृषि से जुड़े उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं. हालांकि नई सरकार बनने के बाद अभी तक किसानों के कृषि उपकरण से संबंधित एक भी मेला नहीं लगाया गया है. इससे किसान कृषि उपकरण की खरीद सब्सिडी रेट पर नहीं कर पा रहे हैं.
कृषि उपकरण मेला को लेकर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही इस मेला का आयोजन किया जाएगा. इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. हालांकि इस योजना में जो खामियां है, उसे दूर करने की कोशिश विभाग की ओर से की जा रही है.