बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार राज्य खादी बोर्ड और नगर निगम के बीच करार, साबुन-फिनाइल, टोकरी और सिलाई-बुनाई का मिलेगा प्रशिक्षण - पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर

Patna News बिहार खादी बोर्ड और नगर निगम के बीच समझौता (Agreement between Bihar Khadi Board and Municipal Corporation) हुआ है. इसके तहत दोनों ने एक-दूसरे का सहयोग करने का फैसला लिया. दोनों संस्थाएं स्वच्छता, खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार राज्य खादी बोर्ड और नगर निगम में समझौता
बिहार राज्य खादी बोर्ड और नगर निगम में समझौता

By

Published : Jan 4, 2023, 12:58 PM IST

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्य कार्यपालक अनिमेष कुमार पाराशर

पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने बिहार खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने का फैसला लिया है. इस अनुबंध को लेकर पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने हस्ताक्षर किए. इस अनुबंघ के अनुसार पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और उन पर आश्रित रहने वाले लोगों को सुक्ष्म उद्योगों का प्रशिक्षण बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दिया जाएगा.

पढ़ें-बिहार के अगल-अलग शहरों में बनेगा खादी मॉल, भागलपुर समेत 20 शहरों में जमीन देने का निर्णय

अनुबंध के तहत होगा प्रशिक्षण: इस अनुबंध के अनुसार साबुन निर्माण, फिनाइल निर्माण, झाड़ू निर्माण, टोकरी और सूप निर्माण, पेंटिंग, सूत कताई और कपड़े की बुनाई और सिलाई का प्रशिक्षण बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दिया जाएगा. इसके साथ ही पटना नगर निगम और उसके कर्मचारियों को बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के खादी मॉल में 10% के अतिरिक्त छूट की व्यवस्था दी जाएगी. नगर निगम द्वारा बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से स्वच्छता में काम आने वाली सामग्री की खरीद की जा सकती है.

निगम कर्मचारी पहनेंगे खादी: इस संबंध में पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया था. खादी आज निर्भरता का परिचायक है. निगम के कर्मचारी सप्ताह में 1 दिन खादी पहनेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी निगम के अधिकारी खादी के वस्त्र पहनेंगे. निगम द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग को भागीदार बनाया जाएगा और संस्थान से जुड़े लोगों के सामानों की खरीद भी पटना नगर निगम द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच हुए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग से खादी और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा.

"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया था. खादी आज निर्भरता का परिचायक है. निगम के कर्मचारी सप्ताह में 1 दिन खादी पहनेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी निगम के अधिकारी खादी के वस्त्र पहनेंगे. निगम द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग को भागीदार बनाया जाएगा और संस्थान से जुड़े लोगों के सामानों की खरीद भी पटना नगर निगम द्वारा की जाएगी. दोनों संस्थानों के बीच हुए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग से खादी और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा."- अनिमेष कुमार पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

पढ़ें-पटना नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details