पटना: राजधानी पटना में पीएचईडी मंत्री रामप्रीत के समक्ष बिहार कौशल विकास मिशन और प्रशिक्षण शोध केंद्र के बीच समझौता पत्र हस्तांरित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिशियन एवं पंप ऑपरेटर को प्रशिक्षित करना है. इसके लिए 30 करोड़ रूपए व्यय होने की संभावना है. इस दौरान श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार भी मौजूद रहे.
पढ़ें:CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
प्लंबर इलेक्ट्रिशियन और पंप ऑपरेटर किया जाएगा प्रशिक्षण
श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य राज्य की 56 हजार 79 से अधिक वार्डों में हर घर नल का जल के तहत जलापूर्ति योजानाएं स्थापित की गई है और सभी वार्डो में पाइप जलापूर्ति से आच्छादित किए गए हैं. इसके बेहतर रखरखाव के लिए भविष्य में कुशल कार्य बल की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में मुख्य रुप से प्लंबर इलेक्ट्रिशियन और पंप ऑपरेटर को प्रशिक्षित कर पटल पर लाए जाने की तैयारी हो रही है.