बिहार

bihar

ETV Bharat / state

23 नवंबर से पटना में अग्निवीर रैली, 2 दिसंबर को 7 जिलों में महिला सेना पुलिस भर्ती रैली

Agniveer Rally In Patna: 23 नवंबर से पटना में अग्निवीर रैली का आयोजन होगा. क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (बिहार-झारखण्ड) के द्वारा चांदमारी स्थित न्यू केएलपी ग्राउंड में यह रैली आयोजित होगी.

23 नवंबर से पटना में अग्निवीर रैली
23 नवंबर से पटना में अग्निवीर रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 7:16 AM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर में आगामी 23 नवंबर से क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (बिहार-झारखण्ड) के द्वारा चांदमारी स्थित न्यू केएलपी ग्राउंड में अग्निवीर रैली निकाली जाएगी. जिसको लेकर सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है. ऑनलाइन सामान्य परीक्षा पास करने के बाद शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

भर्ती निदेशक ने क्या बोला?:भर्ती निदेशक कर्नल मेहता ने बताया कि रैली को लेकर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पंजीकृत ईमेल आईडी से भेज दिया गया है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि, समय और बताये गए स्थान पर पहुंचकर रैली में भाग लें.

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक संपर्क करें:भर्ती निदेशक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियेां को एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वे अभ्यर्थी सेना भर्ती मुख्यालय में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक संपर्क कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन जनरेट किए गए रंगीन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को रैली में प्रवेश करने की अनुमिति नहीं मिलेगी.

24 नवंबर से 30 नवंबर तक रैली: बिहार एवं झारखण्ड के शॉर्टलिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिये जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक), हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटिड कार्टोग्राफर) (इंजीनियर्स) के लिए भर्ती रैली 23 नवंबर, बिहार के 7 जिलों के शॉर्टलिस्ट किए गए. अग्निवीर जीडी और अन्य पद के लिए 24 नवंबर से 30 नवंबर तक रैली और अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती रैली 2 दिसंबर को बिहार के सात जिले और 3 दिसंबर को बिहार और झारखंड के अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: Agniveer Passing Out Parade: बिहार रेजिमेंट सेंटर पर अग्निवीर पासिंग आउट परेड, 342 अग्निवीर जवानों को किया गया शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details