पटना:नियोजन की मांग को लेकर लगातार नौ दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग तिथि जल्द ही प्रकाशित करने की खबर आई. जिसके बाद धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
काउंसलिंग की तिथि जल्द तय होने की खबर से आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी - शिक्षा विभाग
बुधवार को शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग तिथि जल्द ही प्रकाशित करने की खबर के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी है.
गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी पप्पू कुमार ने बताया कि अगर यह निर्णय हुआ है तो हम मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित विभाग के सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं. वहीं उन्होंने शिक्षण कार्य में लगाए जाने पर शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल की तरह ही हम सरकारी स्कूल में काम कर शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री धन्यवाद के पात्र
वहीं शिक्षक अभ्यर्थी मुन्नी शुक्ला यह खबर मिलने के बाद हम सब काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री धन्यवाद के पात्र हैं. हम लोग इसी का इंतजार कर रहे थे कि हमारे नियोजन को लेकर काउंसलिंग की तिथि तय की जाए. हमें उम्मीद है कि सरकार अब बहुत जल्द ही काउंसलिंग की तिथि तय करेगी और हमारा नियोजान किया जाएगा.