कैबिनेट विभाग अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक बुलाई गई. इस मीटिंग में नीतीश कैबिनेट से 22 एजेंडों पर मुहर लग गई है. सीएम नीतीश ने वित्त विभाग में 71 निम्न वर्गीय लिपिक पद के सृजन की स्वीकृति दी है. वहीं नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 2022-23 के गैर शैक्षणिक पदों के वेतन आदि भुगतान के लिए चार करोड़ 99 लाख रुपए की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें- बिहार के 81 डॉक्टर बर्खास्त: नीतीश कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला, लंबे समय से ड्यूटी से थे गायब
जीविका के माध्यम से होगी अस्पतालों की सफाई: राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों की सफाई का जिम्मा अब जीविका के माध्य से कराया जाएगा. इसके तहत राज्यों के सभी सदर या जिला अस्पतालों तथा अनुमंडल अस्पतालों के इंडोर मरीजों के वस्त्रों की आपूर्ति, अस्पताल भवनों एवं परिसर की साफ-सफाई जीविका के माध्यम से किए जाने की स्वीकृति दी गई है.
"मुंगेर जिले में वानिकी महाविद्यालय में 204 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक के 71 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. महिला चरखा समिति कदमकुआं के लिए 2 लाख अनुदान की स्वीकृति दी गई है. डॉ मीता दत्ता चिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी को बर्खास्त किया गया है. पथ निर्माण विभाग ने सिमडेगा सहायक अभियंता को भी बर्खास्त किया है."- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग
एक और डॉक्टर बर्खास्त: वहीं अनुमंडलीय अस्पताल, फूलपरास की चिकित्सा पदाधिकारी मीता दत्ता को अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने के संबंध में नीतीश कैबिनेट से मुहर लग गई है.
तेज प्रताप के विभाग में दो सौ चार पदों की स्वीकृति: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने मुंगेर जिला में वानिकी महाविद्यालय के स्थायी स्थापना के तहत पठन-पाठन कार्य को सुचारू संचालन के लिए कुल 204 पदों को स्वीकृति दी गई.
कमला बलान तटबंध की मजबूती के लिए राशि स्वीकृत: जल संसाधन विभाग के कमला बलान के बायां तटबंध एवं दायां तटबंध का उच्चीकरण, मजबूतीकरण और पक्कीकरण के काम को मंजूरी देते हुए 296 करोड़ 89 लाख की मंजूरी दी गई है.