बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 13 हजार 114 करोड़ सब्सिडी देगी नीतीश सरकार

बिहार में आज नीतीश कैबिनेट की बैठक से बिजली की बढ़ी दरों पर दी जाने वाली सब्सिडी राशि को मंजूरी दे दी गई. जिसके बाद विधानसभा में ऊर्जा मंत्री की ओर से घोषणा की गई. सरकार के इस ऐलान से आम लोगों को बिजली के बिल से राहत मिलेगी. क्योंकि बढ़ी दरें 1 अप्रैल से लागू होने वाली थीं.

Bihar Electricity Bill
Bihar Electricity Bill

By

Published : Mar 31, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 12:53 PM IST

पटना:बिहार में बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे. कैबिनेट से बिजली पर सब्सिडी राशि की मंजूरी मिलने के बाद बिहार विधानसभा में ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव ने घोषणा की है कि 13114 करोड़ की राशि सरकार एनटीपीसी को देगी. इस भुगतान के बाद बिहार में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि इस राशि के भुगतान के बाद प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों का आम जनता पर कोई असर नहीं होगा. 2023 में 8895 करोड़ सरकार ने सब्सिडी दिया था. 2024 में 13114 करोड़ सरकार सब्सिडी देगी.

ये भी पढ़ें-Bihar Electricity: ..तो बिहार के लोगों को एक बार फिर लगेगा 'बिजली बिल का झटका'! राजनीति On Top

कैबिनेट से मंजूरी के बाद विधानसभा में घोषणा: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक सुबह साढ़े 10 बजे बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी विभागों के मंत्री और उनके सेक्रेटरी मौजूद थे. इस बैठक के जरिए बिहार में बिजली की सब्सिडी 13 हजार करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है. राज्य सरकार इस भुगतान को आरबीआई के जरिए एनटीपीसी को देगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री ने सदन में इसकी घोषणा की. सरकार के इस आदेश के बाद 1 अप्रैल से लागू होने वाली बढ़ी दर बेअसर हो जाएगी. जनता का सारा बोझ सब्सिडी के जरिए कवर किया जाएगा.

बिजली दरों में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी:बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए बिजली बिल की दरों में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. सरकार ने कहा था, अब सब्सिडी के आधार पर प्रति यूनिट बिजली दर तय की जाएगी. विद्धुत नियामक आयोग के इस फैसले के बाद राज्य में बिजली दर जो 6.95 प्रति यूनिट था, बढ़कर 8.62 प्रति यूनिट हो गया. लेकिन कहा गया था कि यह रेट सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर अब तय होगा. बता दें कि सरकार 1.83 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी देती है. साथ ही अपने फैसले में सरकार ने बिजली की दरों के स्लैब को तीन से घटाकर दो कर दिया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics : 'अमित शाह के दौरे से नीतीश कुमार परेशान, सतर्क रहने की कर रहे बात'- हरिभूषण ठाकुर

1 हफ्ते में दूसरी कैबिनेट बैठक: इसी सप्ताह सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी यानी 1 सप्ताह में यह दूसरी बैठक थी पिछले बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली में रहने के कारण शामिल नहीं हुए थे. लेकिन आज सुबह ही दिल्ली से पटना पहुंचे हैं और कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. बैठक की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों एक ही गाड़ी से विधानसभा भी पहुंचे. बिहार में विद्युत नियामक नियामक आयोग की तरफ से 24% से अधिक की बिजली दर में वृद्धि की गई है. सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है और आज उसी को लेकर यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी.

सोमवार को लगी थी 7 एजेंडे पर मुहर: गौरतलब है कि महज आधे घंटे के अंदर ही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. बिजली की सब्सिडी राशि के भुगतान को लेकर मंजूरी मिलने के बाद आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला झटका बेअसर रहेगा. सोमवार को हुई बैठक में 7 एजेंडे पर मुहर लगी थी. 27 मार्च की बैठक में नई शिक्षक नियोजन की नियमावली पर विशेष नजर थी लेकिन कैबिनेट में इसे अभी तक पेश नहीं किया गया.

Last Updated : Mar 31, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details