पटना:बिहार में छठें चरण का चुनाव चल रहा है. वहीं, पांच चरणों में 24 सीटों पर हुए मतदान के बाद सूबे में आज 8 सीटों और अंतिम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होने हैं. ईटीवी भारत पूरे लोकसभा चुनाव की पल-पल की अपडेट आपको दे रहा है. बिहार में चल रहे चुनाव पर खास चर्चा करते हुए गेस्ट पैनल में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार विकास सिंह और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने चुनाव में चल रही जमीनी हवा के बारे में बताया.
पटना से सीनियर रिपोर्टर रंजीत कुमार ने सवाल करते हुए दोनों से ये जानना चाहा कि क्या वास्तव में बिहार की सियासत में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार कौन सी लहर कहां से उठेगी. जनता के कौन से मुद्दे चुनाव में सबसे ज्यादा हावी रहेंगे. रोजगार और शिक्षा पर चर्चा करते हुए हमारे संवाददाता ने महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के चुनावी वादों पर भी चर्चा की.
चीनी मिल सबसे बड़ा मुद्दा
वरिष्ठ पत्रकार विकास सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण में चल रहे मतदान पर राय दी. उन्होंने कहा कि यहां चीनी मिल शुरू से बड़ा मुद्दा रहा है. गन्ना किसानों का बकाया भुगतान का मुद्दा अहम होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि राधामोहन सिंह केंद्र में कृषि मंत्री रहे हैं. ऐसे में जनता को उनसे काफी उम्मीद थी. इसका प्रभाव चल रहे चुनाव में पड़ सकता है.
एक्सपीरियंस करेगा काम...
विकास सिंह ने कहा कि राधा मोहन सिंह अनुभवशाली नेता हैं. उनका अनुभव ही पूर्वी चंपारण में प्लस प्वाइंट है. राधा मोहन सिंह के लिए पूर्वी चंपारण में कांटे की टक्कर होगी. वहीं, 27 साल के आकाश पर अगर भारी पड़ेगा तो वो राधामोहन का अनुभव ही होगा.
गायब है अच्छे दिन का एजेंडा...
वहीं, बिहार से सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने चुनाव के बारे बताते हुए कहा कि 2009 का चुनाव विकास के एजेंड से लड़ा गया. 2014 में सबका साथ-सबका विकास जैसा एजेंडा उठाया गया. लेकिन इस चुनाव में विकास का एजेंडा गायब हो गया है. उन्होंने बताया कि कहीं भी रोजगार और विकास जैसा कोई मुद्दा देखने को नहीं मिल रहा है. आज का एजेंडा जनता तय कर रही है.
बिहार को जागरूक करने वाला चुनाव...
सपा प्रवक्ता ने कहा कि ये चुनाव बिहार को जागरूक करने वाला चुनाव है. बिहार में छात्रों की स्थिति दयनीय है. वहीं, उन्होंने नियोजित शिक्षकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं. लेकिन सरकार की भी तो कोई जिम्मेदारी है. शिक्षक संघ दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाएगा इस फैसले का स्वागत करता हूं. कहीं ना कहीं सरकार की इस जीत में शिक्षकों और छात्रों की हार हुई है.
'मोदी जी के नाम पर मांगा जा रहा वोट'
सपा नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि बिहार में ना तो राधा मोहन सिंह के लिए वोट मांगा जा रहा है. ना ही रवि शंकर प्रसाद के लिए. हर जगह सिर्फ मोदी जी के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. सभी उम्मीदवारों को मैं शुभकामनाएं दूंगा. लेकिन बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं को लैम्प पोस्ट बना दिया गया है. ऐसे में बीजेपी ने साफ कर दिया है कि हम मोदी जी का मुखौटा लगाकर चुनाव लड़ा जा रहा है.