बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अगमकुआं पुलिस की बड़ी सफलता, देसी-विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार - ban of alcohol in bihar

बिहार में अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लकिन इसके बाद भी बिहार में शराब की खपत लगातार जारी है. ताजा मामला अगमकुआं थाना का है. जहां पुलिस ने दो शराबी तस्कर के साथ दर्जनों बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

patna
अगमकुआं थाना पुलिस की बड़ी सफलता

By

Published : Jan 4, 2021, 7:42 AM IST

पटना:सुबे में शराब पर पूरी बैन है. उसके बाबजूद शराब माफिया धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. लेकिन पुलिस भी शराब माफियाओं के पीछे पड़ी है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दर्जनों बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद किया है.

मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि अगमकुआं थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि धनकी मोड़ के पास चोरी छीपे शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है.

'धनकी मोड़ के पास दो युवक खुलेआम शराब बेच रहे थे. जिसकी भनक पुलिस को मिली. बिना कोई मौका गंवाये पुलिस ने धनकी मोड़ के पास छापामारी की. जहां दो युवक के साथ दर्जनों बोतल देसी-विदेशी शराब बरामद कर मामले की जांच कर रही है'-अभिजीत कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details