बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव में जीत के बाद दीपावली के जश्‍न में एनडीए, RJD खेमे में पसरा सन्नाटा

बिहार उपचुनाव में राजद को चारों खाने चित करने के बाद जदयू जश्न में डूबी हुई है. वहीं, हार के बाद लालू-राबड़ी दिल्ली लौट गये हैं. ऐसे में राज्य की सियासत में दीपावली के मौके पर जहां एक एनडीए खेमा दिवाली मना रहा है और राजद खेमे में मायूसी छायी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

उपचुनाव में जीत के बाद दीपावली के जश्‍न में एनडीए, महागबंधन खेमे में पसरा सन्नाटा
उपचुनाव में जीत के बाद दीपावली के जश्‍न में एनडीए, महागबंधन खेमे में पसरा सन्नाटा

By

Published : Nov 4, 2021, 8:09 PM IST

पटना:बिहार में 2 सीटों पर हुए विधानसभा के उपचुनाव (Bihar Byelection) ने हर त्यौहार का रंग फीका कर दिया है. चुनाव भी अक्टूबर महीने और नवंबर महीने में तय हुआ और त्योहारों का महीना होने के नाते सभी लोगों ने दुआएं मिन्नतें खूब मांगी थी जीत का सेहरा अगर सिर पर बंधता है तो जीत रंग कुछ अलग होगा लेकिन बिहार में इस बार 2 दीपावली साफ-साफ मन रही है. एक ओर जहां जीत के बाद से गुलदस्ता और एक मिठाई का डिब्बे आने का सिलसिला जारी है. वहीं, जहां जीत नहीं मिली वहां पर इस बात की चर्चा ज्यादा है कि अगर महागठबंधन का समझौता हो जाता तो संभवत ही स्थिति ऐसी नहीं होती. इसी धुंध के बीच बिहार की दो दीपावली मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : केंद्र के बाद बिहार सरकार ने भी दिया दिवाली गिफ्ट, डीजल में 3.90 और पेट्रोल में ₹3.20 की राहत

दीपावली से ठीक पहले जनता दल कार्यालय में नीतीश कुमार सभी लोगों से मिले उनसे बातें की और लोगों से गुलदस्ता लेकर बधाई दी. क्योंकि जीत नीतीश कुमार के खाते में आई है. ऐसे में खुशियों में इतराना जदयू का मिठाई बांटना लाजमी है. इस दीपावली में हर वो रंगोली बनाना भी त्योहारों के उस समय के अनुसार ही है जो जदयू के खाते में जीत के रूप में आ गई है. वास्तव में एक विरोध 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ साथ चल रहा था कि अगर नीतीश कुमार हार जाते हैं तो क्या होगा क्योंकि ने उपचुनाव में नीतीश कुमार का आंकड़ा बहुत अच्छा नहीं रहा है.

यही वजह थी कि लोगों को इस बात का डर भी था कि जिन 2 सीटों पर चुनाव में अगर उसमें में से एक भी सीट नीतीश के हाथ से चली जाती है तो फिर क्या होगा. इस राजनीतिक सफर को उस जगह तो जरूर मिली लेकिन परिणामों ने यह बता दिया कि बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष अलग-अलग तरीके से दीपावली मनाएंगे. जीत का जश्न एकतरफा हो गया क्योंकि दोनों सीटों पर जदयू जीत गई. अगर इस परिणाम में कुछ इधर-उधर की बात होती तो संभवतः जीत विपक्ष के पास होता और सत्ता पक्ष के पास नहीं होता. उसकी सबसे बड़ी वजह यही थी कि पाने के लिए विपक्ष के बाद सब कुछ था लेकिन खोने के लिए सिर्फ नीतीश कुमार के पास था.

उपचुनाव के साथ ही 2021 की दीपावली का भी एक अलग ही रंग दिखा है. जिसमें विपक्ष गोलबंद होकर एक जगह नहीं देख पाया लालू यादव की तो यह मंशा थी कि कांग्रेस उनके साथ रहे और यह कहा भी उन्होंने उनकी सोनिया गांधी से बात हो गई है. महागठबंधन में जो कुछ है वह सोनिया गांधी और बड़े नेताओं के साथ ही है. लेकिन बिहार में उसकी कोई बानगी दिखी नहीं. नीतीश के खिलाफ जितने राजनीतिक दल खड़े थे उन सभी राजनीतिक दलों के बीच एक ही बात की चर्चा है कि जीत के लिए जिस राह को मजबूत किया गया था और जिस रास्ते से हार के पास चली आई. उससे निपटने के लिए आगे किया क्या जाए और इसी रणनीति के बीच दीपावली की रंगोली भी है.

बिहार में 2021 की दिवाली निश्चित तौर पर जनता दल यूनाइटेड के लिए खुशियों की सौगात देकर गई है. जिसमें नीतीश कुमार पर लगने वाला एक धब्बा जो कहा जाता था कि उपचुनाव में जदयू का परफॉर्मेंस ठीक नहीं है यह मिथक टूट गया. वहीं, जस्वी यादव ने जितनी बड़ी राजनीति को जगह दी थी उसे कोई हवा नहीं मिली.

अब बात पप्पू यादव, कन्हैया कुमार, जिगनेश मेवाणी, पुष्पम प्रिया या चिराग पासवान की हो सभी लोगों के दावे उतने मजबूत नहीं हो पाए कि कहीं भी खुशियों का एक दिया इस आधार पर जला दे. जिस वादे को लेकर ये सभी 2 सीटों के उपचुनाव में गये थे वहां जनता ने उनका कुछ भी साथ दिया होता तो नतीजे कुछ और होते. लेकिन एक बात तो तय है कि बिहार में जो दीपावली रंगोली और उजाला साफ साफ दिख रहा है जो सत्ता पक्ष और विपक्ष के नजरिए से वो साफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार संवेदना भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि उनके संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details