पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी हाल ही में झंझारपुर में बड़ी रैली कर मिथिलांचल को साधने की कोशिश की है. अब एक महीना के अंदर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. कैलाशपति मिश्र के जयंती के मौके पर पटना में बड़ा कार्यक्रम है. उस कार्यक्रम में वो शामिल होंगे और शाहाबाद को साधने की कोशिश करेंगे. यह इसलिए भी खास है क्योंकि कैलाशपति मिश्र उस क्षेत्र के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं और बिहार में बीजेपी के संस्थापक नेताओं में से एक रहे हैं.
पढ़ें-Bihar Politics: BJP अध्यक्ष JP नड्डा का बिहार दौरा स्थगित, 29 जून को अमित शाह का कार्यक्रम
अमित शाह के बाद जेपी नड्डा की बारी: बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बीजेपी के बड़े नेताओं की नजर यहां बनी हुई है और लगातार उनके कार्यक्रम हो रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 16 सितंबर को मिथिलांचल के झंझारपुर में बड़ी सभा हुई और मिथिलांचल के 6 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की गयी. अब जेपी नड्डा एक बार फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं. 5 अक्टूबर को कैलाशपति मिश्र के 100वें जन्मदिन पर पटना में बड़ा कार्यक्रम में वो शामिल होंगे.
3 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम: पटना के बापू सभागार में पार्टी के तमाम राज्य स्तर के पदाधिकारी के साथ जेपी नड्डा मुलाकात करेंगे. 3 नवंबर तक लगातार कार्यक्रम चलेगा. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का कहना है कि उनके राष्ट्रीय नेताओं का लगातार कार्यक्रम होता रहता है. उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है कोई ठेकेदारों की पार्टी नहीं है.
"हमारे बीजेपी के राष्ट्रीय नेता लगातार कार्यक्रम करते रहते हैं. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. चुनाव के लिए उन लोगों को कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. वो हर दिन अपनी तैयारी करते हैं."-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा
नहीं मिलेगी बीडेपी को एक भी सीट: जेपी नड्डा के बिहार दौरा पर जदयू प्रवक्ता हेमराज राम का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की बिहार पर नजर है. उन्हें बिहार में ही कैंप बना लेना चाहिए. जेपी नड्डा ने बिहार दौरे पर पहले कहा था कि क्षेत्रीय दल समाप्त हो जाएंगे अब क्षेत्रीय दल एक साथ हो गए हैं. अब उनके लिए ये अस्तित्व की लड़ाई हो गई है और इसलिए वो परेशान हैं. बिहार में कितना भी दौरा कर लें 40 में एक भी सीट मिलने वाली नहीं है.
"बीजेपी के राष्ट्रीय नेता बिहार पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. हम तो कहेंगे बिहार में ही कैंप बना लें जेपी नड्डा ने बिहार दौरे पर पहले कहा था कि क्षेत्रीय दल समाप्त हो जाएंगे अब क्षेत्रीय दल एक साथ हो गए हैं जिससे ये उनके अस्तित्व की लड़ाई हो गई है."-हेमराज राम,जेडीयू प्रवक्ता
इन क्षेत्रों पर है बीजेपी की विशेष नजर:शाहाबाद में विधानसभा की 22 सीटें हैं जिसमें अधिकांश पर महागठबंधन का कब्जा है. शाहाबाद में आर, रोहतास, कैमूर, भोजपुरी और बक्सर जिला है विधानसभा में भले ही महागठबंधन का इस क्षेत्र में दबदबा है. हालांकि लोकसभा में बीजेपी का दबदबा है. आरा, बक्सर और सासाराम से बीजेपी के सांसद हैं और इसलिए इस क्षेत्र पर बीजेपी की विशेष नजर है.
अगले महीना नड्डा करेंगे बिहार दौरा: नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात के बाद अमित शाह झंझारपुर में जनसभा कर चुके हैं. अब अगले महीने 5 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ रहे हैं. फिलहाल जेपी नड्डा का बिहार दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव में एनडीए को शाहाबाद में बड़ा झटका लगा था. भाजपा अपने कमजोर विधानसभा और लोकसभा क्षत्रों में लगातार कार्यक्रम कर रही है. जेपी नड्डा कैलाशपति मिश्र के बहाने शाहाबाद क्षेत्र पर पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे.