पटना: बिहार बीजेपी कार्यालय में आज बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि आज की बैठक मुख्य रूप से सदन के संचालन को लेकर की गई थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार की जनता ने इस बार हमें भारी मतों से जिताया है. बिहार की जनता धन्यवाद की पात्र है.
बिहार में जीत के बाद BJP सभी विधानसभा क्षेत्रों में करेगी धन्यवाद सम्मेलन - धन्यवाद सम्मेलन
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी सभी विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन करेगी. धन्यवाद सम्मेलन के जरिए पार्टी जमता का आभार जताएगी.
बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक
'प्रधानमंत्री द्वारा जो गरीबों के लिए योजना चलाई गई उसका लाभ बिहार के लोगों को मिला है. बिहार के लोगों ने सही निर्णय लेकर फिर से एनडीए को सत्ता की चाबी सौंपी है'- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार बीजेपी इस बार सभी विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन करेगी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार बीजेपी इस आयोजन के जरिए जनता को धन्यवाद देगी, जिन्होंने हमें भारी मतों से जिताया है.