पटना: सात चरणों के लंबे चुनाव के बाद अब दिग्गज नेता जोड़-घटाव और बैठक में लग गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 मई को चुनाव की समाप्ति के बाद से ही लगातार अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक ले रहे हैं. एग्जिट पोल से उत्साहित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर अपने ढ़ंग से फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद से सबसे दूरी बना ली है. तेजस्वी कहां हैं इसके बारे में न तो पार्टी के नेता कुछ जानकारी दे रहे हैं और न ही महागठबंधन के नेता.
नीतीश NDA की बैठक में भाग लेने गए दिल्ली
इस बार का चुनाव बहुत लंबा चला. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होने के कारण नेताओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भीषण गर्मी और थका देने वाले चुनाव प्रचार से अब कुछ राहत लेने के मूड में बिहार के दिग्गज नेता दिख रहे हैं. चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक सरकार के कामकाज में कोई रुचि नहीं ली है. वैसे नीतीश पार्टी नेताओं के साथ लगातार बैठक जरूर कर रहे हैं. आज वो बिहार म्यूजियम भी देखने गए और केंद्र में बीजेपी के नेताओं से भी लगातार संपर्क में हैं. नीतीश एनडीए की बैठक में भाग लेने दिल्ली रवाना हो गए. वहीं, सुशील मोदी भी लगातार नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं.