बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव के बाद बिहार के दिग्गज रिलैक्स मूड में, पार्टी नेताओं से ले रहे हैं फीडबैक

बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी एग्जिट पोल से गदगद हैं और अपने ढंग से रिलैक्स कर रहे हैं. सुशील मोदी लगातार नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. वहीं, चुनाव के बाद से तेजस्वी कहां हैं, यह किसी को भी पता नहीं है.

डिजाईन इमेज

By

Published : May 21, 2019, 6:43 PM IST

पटना: सात चरणों के लंबे चुनाव के बाद अब दिग्गज नेता जोड़-घटाव और बैठक में लग गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 मई को चुनाव की समाप्ति के बाद से ही लगातार अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक ले रहे हैं. एग्जिट पोल से उत्साहित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर अपने ढ़ंग से फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद से सबसे दूरी बना ली है. तेजस्वी कहां हैं इसके बारे में न तो पार्टी के नेता कुछ जानकारी दे रहे हैं और न ही महागठबंधन के नेता.

नीतीश NDA की बैठक में भाग लेने गए दिल्ली
इस बार का चुनाव बहुत लंबा चला. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होने के कारण नेताओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भीषण गर्मी और थका देने वाले चुनाव प्रचार से अब कुछ राहत लेने के मूड में बिहार के दिग्गज नेता दिख रहे हैं. चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक सरकार के कामकाज में कोई रुचि नहीं ली है. वैसे नीतीश पार्टी नेताओं के साथ लगातार बैठक जरूर कर रहे हैं. आज वो बिहार म्यूजियम भी देखने गए और केंद्र में बीजेपी के नेताओं से भी लगातार संपर्क में हैं. नीतीश एनडीए की बैठक में भाग लेने दिल्ली रवाना हो गए. वहीं, सुशील मोदी भी लगातार नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं.

पटना से खास रिपोर्ट

चुनाव के बाद तेजस्वी का नहीं है कोई पता
विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद से ही सबसे दूरी बना ली है. तेजस्वी कहां हैं यह किसी को नहीं पता. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी गया में हैं. 23 मई को रिजल्ट के आने के बाद वो पटना आ सकते हैं. मांझी ने भी इस बार लगातार प्रचार किया है और गया से खुद चुनाव भी लड़े हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी अपनी पार्टी के सीटों को लेकर मंथन में लगे हैं.

कहीं खुशी, कहीं गम
एग्जिट पोल आने से जहां एक तरफ एनडीए के घटक दल उत्साहित हैं. कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के बड़े नेता सभी गदगद हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता थोड़े मायूस दिख रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि 23 मई को रिजल्ट उनके पक्ष में होगा. एग्जिट पोल आने के बाद से नेताओं के आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई मुद्दों पर एक बार फिर से अपनी बात रखी है. अब, एनडीए और महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी कमजोर कड़ियों को टटोलना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details