पटनाः देश में 21 दिनों के पहले लॉक डाउन के बाद अब दूसरा लॉक डाउन 19 दिनों का होगा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ही साफ कर दिया कि इस बार ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. इधर पटना में परिवहन विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सड़क पर बेवजह घूमने वालों के साथ पुलिस अब ज्यादा सख्ती बरतेगी.
लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी
बिहार में अब सड़क पर निकलने के लिए आपके पास या तो प्रशासन की ओर से जारी पास होना चाहिए या फिर किसी इमरजेंसी वजह से ही आप सड़क पर दोपहिया या चार पहिया वाहन लेकर निकल सकते हैं. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर लोगों को बेवजह सड़क पर वाहन लेकर घूमते देखा गया. अगर आपको सब्जी, दूध या दैनिक जरूरत की कोई और सामग्री लेनी है तो उसके लिए आप अपने घर के आस-पास की किसी दुकान से यह सामान ले सकते हैं. लेकिन लोग गाड़ी लेकर घर से दूर की दुकानों से अपने सामान ले रहे थे इससे सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने में कठिनाई हो रही थी, इसे देखते हुए बिहार सरकार ने अब सड़क पर और ज्यादा सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.
पटनाः लॉक डाउन के बाद सड़कों पर और होगी सख्ती, परिवहन सचिव ने दिए संकेत - after the lock down the streets will be more strictly in patna
संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा और डिलीवरी के लिए व्यवस्था की है. स्वास्थ्य सेवा के लिए भी लोगों को प्रशासन की तरफ से जरूरी पास उपलब्ध कराया जाएगा.
बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
संजय अग्रवाल ने कहा कि अगर आप किसी आपातकालीन वजह से सड़क पर निकल रहे हैं तो कोई बात नहीं. लेकिन अपने दैनिक जरूरत के सामान के लिए आप अब अपने किसी भी तरह के वाहन का उपयोग नहीं कर पाएंगे. आप पैदल ही घर से निकल कर सामान लेने जा सकते हैं. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर बिना मास्क लगाए लोगों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. वहीं, उन्होंने ने कहा कि सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा और डिलीवरी के लिए व्यवस्था की है. स्वास्थ्य सेवा के लिए भी लोगों को प्रशासन की तरफ से जरूरी पास उपलब्ध कराया जाएगा.