बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डाकबंगला पर इस बार नहीं लगेगा मां दुर्गा का पंडाल, प्रशासन के आदेश के बाद पूजा कमेटी का फैसला - Statue of Mother Durga will not sit at Dakbangla

पटना के डाकबंगाल चौराहा पर इस बार दुर्गा पूजा में मां की प्रतिमा स्थापित नहीं होंगी. पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद पूजा कमेटी ने यह फैसल लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी
पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी

By

Published : Oct 5, 2021, 4:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) के तमाम चौक चौराहों पर दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर पंडालों के निर्माण कार्य को आखिरी रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर पटना के डाकबंगला चौराहा पर 1964 से बैठने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा इस वर्ष कोविड नियमों के कारण नहीं बैठाई जाएगी. पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद डाकबंगला चौराहा दुर्गा पूजा कमेटी ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा में मेला घूमना है तो साथ रखना होगा वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र, वर्ना No Entry

पटना के कई चौक चौराहों पर कारीगर पूजा पंडालों को आखरी स्वरूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं पटना जिला प्रशासन की ओर से इस बार दशहरा मेले का आयोजन नहीं करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं पूजा पंडालों में डीजे बाजाए जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. दुर्गा पूजा के लिये पंडाल का निर्माण अब आखिरी चरण पर राजधानी पटना के चौक चौराहों पर देखने को मिल रहा है.

देखें ये वीडियो

दूसरी ओर पटना का सबसे प्रमुख डाक बंगला चौराहे पर पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. इस संबंध में पूजा कमेटी के आयोजक ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस वर्ष पटना के डाकबंगला चौराहे पर मां दुर्गा के प्रतिमा को स्थापित करने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि पटना जिला प्रशासन का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर मां दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए अप्रत्याशित लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस वर्ष पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा पर रोक लगाई है. हालांकि पूजा कमेटी के लोगों ने कहा कि इस वर्ष सिर्फ कलश की पूजा कर मां दुर्गा की आराधना की जाएगी और इसके साथ ही कोलकाता से बुलाए गए कारीगरों के द्वारा फूलों से पंडाल को सजा कर लोगों का स्वागत किया जाएगा. पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के बाद दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाने के आदेश भी जारी किए गए है. दुर्गा पूजा में कोरोनावायरस का पालन करना भी अनिवार्य रूप से जरूरी किया गया है. साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान नदियों में नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है और सभी पूजा पंडालों को पूजा खत्म होने के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 18 घंटे का समय जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है.

ये भी पढ़ें:आगामी पर्व को लेकर नरकटियागंज में शांति समिति की बैठक, SDM और SDPO ने दिए अहम निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details