पटनाः बिहार में सियासी हचलच के बीच लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में टूट की चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपष्ट किया कि आखिर नीतीश कुमार से मुलाकात में क्या बात हुई?
महाठबंधन पूरी तरह से मजबूतः तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है. कोई गड़बड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और मैं डिप्टी सीएम हूं. काम के सिलसिले में मुलाकात होती रहती है, तो इसमें दिक्कत क्या है. उन्होंने कहा कि महाठबंधन पूरी मजबूती से काम कर रहा है.
"हमलोग सरकार में हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं, हम उप मुख्यमंत्री हैं. हमलोगों का तो लगातार मिलना रहता है. सरकार के काम को लेकर मिलते रहते हैं. तो फिर किस बात की तकलीफ है. हमलोग मजबूती के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आपलोगों को जो ठीक लगे, वह कीजिए. आपलोग जो सवाल कर रहे हैं, इसकी कोई जमीनी हकीकत नहीं है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
'बदलाव की बात अफवाह': बदलाव की बात पर तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि यह सब अफवाह है. उल्टे मीडिया से ही सवाल करते हुए कहा कि आप लोग जिस तरीके का सवाल करते हैं, इसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आप लोगों को जो ठीक लगे, वह चलाइये, लेकिन इस बात की कोई जमीनी हकीकत नहीं है.