पटना: साल 2011-12 में बिहार सरकार द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास अभ्यर्थियों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. पिछले दस सालों से ये अभ्यर्थी कभी कोर्ट तो कभी सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं. आज फिर एक बार अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात कर नियुक्ति की गुहार लगाई है. शिक्षा मंत्री ने इन्हें नियुक्ति का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें : पटना के कोर्ट में हाजिर होंगे राहुल गांधी? BJP नेता ने किया दावा
एक बार फिर मिला आश्नासन
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद STET पास अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत की टीम से अपना दर्द साझा किया. अभ्यर्थियों ने बताया कि अब हमारी उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर है. लेकिन सरकार से एक बार फिर सिर्फ हमें आश्वासन ही मिला है. हमलोगों की नियुक्ति कब होगी, कोई ठोस बात नहीं कही गई. इसकी वजह से हम लोग डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं.
'पटना हाईकोर्ट ने 2020-2021 में नियुक्ति करने का सरकार को आदेश दिया था. उसके बावजूद सरकार ने अभी तक हम लोगों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू की. सरकार ने 17,500 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन आज तक बहाली नहीं हुई है. जिसकी वजह से आज तक हम लोग सड़क पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.':- धनंजय कुमार, एसटेट पास अभ्यर्थी