पटना: गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब वैसे दारोगा या इंस्पेक्टर को एसएचओ बनाया जा सकेगा, जिन्हें 3 या उससे अधिक भी सजा मिली हो. उन्हें थाना अध्यक्ष और सर्किल इस्पेक्टर बनाया जा सकता है. बशर्ते सजा की अवधि समाप्त हो गई हो. पहले यह नियम था कि जिन दारोगा या इंस्पेक्टर पर अपने ड्यूटी के दौरान 3 या उससे अधिक सजा मिली हो, उन्हें थाना अध्यक्ष और अंचल पुलिस निरीक्षक के रूप में स्थापित नहीं किया जाएगा.
गृह विभाग ने निर्णय में किया बदलाव
गृह विभाग को सूचना मिली है कि इसके अनुपालन के क्रम में जिलों में उन सभी पदाधिकारियों को भी थाना अध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक के पद से हटाया जा रहा है, जिनकी सजा की अवधि बहुत पहले समाप्त हो चुकी है. अंततः विभाग ने निर्णय में बदलाव किया है.