पटना: जिले के एएन कॉलेज के जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक को आरोपियों ने होली की शाम गोली मार दी. शास्त्री नगर इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में कन्हैया कौशिक और चंदन घायल हो गए. जिसके बाद उनके साथी देव ने दोनों को बाइक से पारस अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचाने के दौरान देव बार-बार कन्हैया को यह कहता रहा कि दोस्त तुम्हे कुछ नहीं होने दूंगा.
गोली लगने के बाद बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचा साथी, बोलता रहा- दोस्त तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा - कन्हैया को दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल
पटना के एएन कॉलेज के जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोस्त देव ने कन्हैया कौशिक की जान बचाने की कोशिश की. गोली लगे दोस्त को देव ने बाइक से अस्पताल ले गया. इस दौरान वो कन्हैया का हौसला बढ़ाता रहा. साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव होकर दोस्तों को अस्पताल पहुंचने के लिए कहता रहा.
अस्पताल में मौत
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कन्हैया कौशिक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हाथ में गोली लगने के बाद चंदन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, चंदन की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस केस की जांच में जुट गई है.
बहस के बाद मारी गोली
गौरतलब है कि पटना के एएन कॉलेज के जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक होली के दिन मंगलवार शाम करीब 8 बजे अपने साथी देव और चंदन से मुलाकात के लिए पहुंचा था. इस दौरान कन्हैया का एक परिचित छात्र भी वहां पहुंचा. बातचीत के बाद कन्हैया से उसकी बहस होने लगी. इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. गोली लगने से घायल कन्हैया कौशिक की अस्पताल में मौत हो गई.