पटना: राजधानी पटना में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. अगमकुआं स्थित नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूति विभाग में प्रसव के दौरान एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म देकर महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर जाम कर दिया. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव पीड़ित महिला की मौत एनएमसीएच के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुआ है. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने परिजनों से बात कर जाम को हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
दरअसल, यह मामला एनएमसीएच में बीते देर रात की है. लोगो का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही की, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. जहां परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर एनएमसीएच प्रशासन के डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.