पटना : बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी (RJD) पांच जुलाई को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. ऐसे में पटना स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में जोर शोर तैयारी चल रही है. वहीं लंबे समय बाद प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. जिसमें तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव (Lalu-Rabri In Rjd poster) को भी जगह दी गई है. जिसको लेकर सियासत शुरु हो गई है.
ये भी पढ़ें:नीतीश के एक और मंत्री ने 'फोड़ा बम', कहा- मनमानी करते हैं अधिकारी
चुनावी कैंपन में हटाई गई थी तस्वीर
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी ने पोस्टर में लालू-राबड़ी को जगह नहीं दी गई थी. जिसे लेकर बीजेपी-जेडीयू ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा था. पूरे चुनावी कैंप में आरजेडी की तरफ से 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का नारा' दिया गया था. तेजस्वी यादव युवा चेहरा पर आरजेडी ने इतना भरोसा किया था. पूरे चुनावी कैंपेन में तेजस्वी यादव अकेले स्टारक प्रचारक रहे. पार्टी को अच्छी सफलता भी मिली लेकिन सरकार नहीं बन पाई.
स्थापना दिवस पर लालू-राबड़ी की याद आई
अब पांच जुलाई को RJD अपना 25वां स्थापना मनाने वाला है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की पोस्टर में वापसी की गई है. पार्टी कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था. जिसमें तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रखा गया है. पहले इस जगह पर तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ पोस्टर लगा था. जिसको लेकर अब पोस्टर पर सवाल उठने के बाद पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सफाई दी है.