बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कुछ और जिलों में पहुंचा चमकी बुखार, 24 घंटे में दो दर्जन से अधिक मौतें

एईएस को रोकने के राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद इस बीमारी ने नए इलाकों में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. समस्तीपुर, भागलपुर और बेगूसराय इलाके में भी इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई हैं.

कुछ और जिलों में पहुंचा चमकी बुखार

By

Published : Jun 21, 2019, 8:04 AM IST

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण 121 बच्चों की मौत के बाद पिछले चौबीस घंटों में बिहार के अन्य जिलों से एईएस से दो दर्जन से अधिक मौत के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पटना, भागलपुर, बांका, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण से बच्चों की मौतों की सूचना है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में अब तक 96 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 16 की मौत निजी केजरीवाल अस्पताल में और दो की मौत पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है. हालांकि, मुजफ्फरपुर के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि यहां हालात में सुधार हो रहा है.

16 नोडल अधिकारी तैनात

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा भेजी गई विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम एसकेएमसीएच पहुंची. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में दस अतिरिक्त एंबुलेंस सेवाओं को लगाया गया है. इसके अलावा 16 नोडल अधिकारियों को प्रभावित ब्लॉकों में निजी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात किया गया है.

एसकेएमसीएच की सुरक्षा बढ़ाई गई

कई टीवी समाचार रिपोर्टरों के नियमों का उल्लंघन करने और आईसीयू में प्रवेश करने के मद्देनजर एसकेएमसीएच की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आईसीयू में एईएस के मरीजों को रखा गया है.

लू के प्रकोप के बढ़ने से एईएस का प्रकोप बढ़ा

एसकेएमसीएच के डॉक्टर गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि कुपोषण और खाली पेट लीची खाने के अलावा लू के प्रकोप के बढ़ने से साल दर साल एईएस का प्रकोप बढ़ा है.

मुजफ्फरपुर के अस्पताल में कैदी वार्ड को बनाया ICU

इधर, एसकेएमसी अस्पताल प्रशासन ने चमकी बुखार की वजह से बीमार पड़े बच्चों की देखरेख के लिए अस्पताल में वैकल्पिक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. इसके तहत गुरुवार को अस्पताल में बने कैदी वार्ड को आईसीयू में बदल दिया गया. इस वार्ड में इलाजरत कैदियों को अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल के मैनेजर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए कैदी वार्ड को आईसीयू में बदला गया है. यह जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इस वार्ड को आईसीयू बनाए जाने के बाद अस्पताल में 19 और बेड बढ़ जाएंगे, जिस पर एईएस पीड़ित बच्चों को भर्ती किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details