पटनाः पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने न्यायपालिका पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई में सभी वकीलों को बराबर मौका नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट के गेट के सामने प्रदर्शन किया.
वकीलों ने जताई नाराजगी
दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में जारी लॉकडाउन के कारण सिविल कोर्ट और हाईकोर्ट उनमें ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जा रही है. पटना हाईकोर्ट में ई फाइलिंग के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण सुनवाई हो रही है. लेकिन वकीलों ने न्यायपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ चुनिंदा लोगों को ही यहां ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई का मौका दिया जा रही है, जो गलत है.
हाथ में पोस्टर लेकर वकीलों का प्रदर्शन
पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने इस भेदभाव पूर्ण रवैये के खिलाफ हाईकोर्ट के सामने हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पटना हाईकोर्ट में कार्य कर रहे अधिवक्ता सुनील कुमार पाठक ने बताया कि लॉकडाउन को 70 दिन हो गया हैं. हम लोग इसका पूरा पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन में इमरजेंसी जन सुनवाई के लिए हाईकोर्ट की तरफ से दो नंबर 9431821014 और 9431821915 दिया गया था. जिसकी टाइमिंग के मुताबिक 11:00 बजे से 1:00 बजे तक फोन करना है, लेकिन ये फोन नंबर लगता ही नहीं है.