पटना : सिविल कोर्ट मसौढ़ी केसभी अधिवक्ताओं ने आगामी (3 days strike from December 15 in civil court Masaurhi) 15 दिसंबर से 3 दिनों का हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. जिसकी सूचना मुख्य न्यायमूर्ति, रजिस्टार जनरल पटना हाई कोर्ट एवं मुख्यमंत्री को दिया गया है. न्यायालय का विस्तार करते हुए विशेष उत्पाद न्यायालय की मांग लगातार की जा रही है. अगर मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य का बहिष्कार, ADJ के साथ हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग
मांग पूरा नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा :सिविल कोर्ट मसौढ़ी के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने बताया कि न्यायालय का विस्तार करते हुए विशेष उत्पाद न्यायालय की मांग लगातार की जा रही है. इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पटना जिला के कई अन्य अनुमंडलीय सिविल कोर्ट में विशेष उत्पाद न्यायालय का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर मसौढ़ी में सुविधा नहीं दी जा रही सेवाओं से वंचित है. इसको लेकर आगामी 15 से 17 दिसंबर तक हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी गई है. अगर मांग पूरी नहीं होगी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.
"विशेष उत्पाद न्यायालय की सुविधा अभी तक सिविल कोर्ट मसौढ़ी को नहीं मिली है. जबकि अन्य पटना जिला के अनुमंडलीय कोर्ट में यह सुविधा बहाल हो गई है. जिसको लेकर लगातार सिविल कोर्ट मसौढ़ी के सभी अधिवक्ता आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं. बावजूद अब 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी गई है."- महेंद्र सिंह अशोक
अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मसौढ़ी
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में मदरसा घोटाला जांच करने गई टीम के सामने आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग, फर्जी हस्ताक्षर की होनी थी जांच