पटना: पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने एक बार फिर हड़ताल करने का ऐलान किया है. अधिवक्ताओं ने ये फैसला न्यायालय प्रशासन की कार्रवाई से परेशान होकर लिया है. शुक्रवार से लेकर सोमवार तक पटना हाईकोर्ट के तमाम अधिवक्ता काम नहीं करेंगे.
पटना HC में हड़ताल : शुक्रवार से सोमवार तक अधिवक्ता नहीं करेंगे काम - Advocates are on strike for procedural reform
वरिष्ठ अधिवक्ता दीनू कुमार ने कहा कि न्यायालय प्रशासन से हमने न्यायालय की प्रक्रिया में सुधार की मांग किया था. लेकिन वर्तमान चीफ जस्टिस ने जो नियम में सुधार किए हैं उससे काफी सुविधाएं हो रही है. हम पहले जो व्यवस्था चल रही थी. उसे फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने हड़ताल किया था. वहीं, आश्वासन मिलने के बाद अधिवक्ता काम पर लौटे थे. लेकिन अधिवक्ताओं ने फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
न्यायालय की प्रक्रिया में सुधार की मांग
हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दीनू कुमार ने कहा कि न्यायालय प्रशासन से हमने न्यायालय की प्रक्रिया में सुधार की मांग की थी. लेकिन वर्तमान चीफ जस्टिस ने जो नियम में सुधार किए हैं उससे काफी असुविधाएं हो रही है. हम पहले जो व्यवस्था चल रही थी. उसे फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं. नई व्यवस्था के कारण लिस्टिंग और फाइलिंग में काफी समस्याएं आ रही है.