नई दिल्ली/पटना: डॉ. शैफाली गुलाटी ने बताया कि यह एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम बीमारी है, जिसमें बच्चे को बुखार चढ़ता है. फिर कुछ देर बाद उसको दौरे पड़ने शुरू हो जाते हैं. उनमें चिड़चिड़ापन आता है. इसमें कई तरह के डिसऑर्डर भी आते हैं. दिमाग में स्वेलिंग होती है और फिर यह एक इमरजेंसी में बदल जाती है.
बड़ा सवाल-पिछले कई दशकों से चली आ रही इस बीमारी की कोई अचूक दवा अब तक क्यों नहीं बनी?
जवाब-डॉ. शैफाली गुलाटी ने बताया कि यह क्लीनिकल सिंड्रोम है और इसके कारक बहुत सारे वायरस हैं. उदाहरण के रूप में उन्होंने बताया कि सन 2000 से पहले जैपनीज इंसेफेलाइटिस वायरस कॉमन था. इसके केसे वेस्टर्न यूपी, बिहार और बंगाल के कई हिस्सों में देखे गए थे. फिर तमिलनाडु में एक अलग तरह का वायरस आया, फिर चांदीपुरा में हमने निपाह वायरस देखा.
लीची से पैदा होता है जैपनीज वायरस- शैफाली
डॉक्टर गुलाटी ने बताया कि 2014-15 में सबसे पहले चांदीपुरा में ही लीची से पैदा होने वाले वायरस का पता चला. हालांकि, इसके अलावा कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया हैं, जिनकी वजह से यह बीमारी हो सकती है. साथ ही ऑटोइम्यून के कारण भी यह होती है. हमारी बॉडी जो एंटी बायोटिक्स प्रोड्यूस करती है. वो इसके कारक हो सकते हैं. इसके अलावा वातावरण में फैले टॉक्सिंस भी इसकी वजह हो सकते हैं.
इस वजह से लीची को दोषी माना जा रहा
इतने सारे कारक से होने वाली इस बीमारी को लेकर डॉक्टर गुलाटी ने बताया कि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि इसका कारण क्या है. हालांकि मुजफ्फरपुर के मामले में उनका संकेत इस तरफ था कि इसके कारकों की सुई लीची की तरफ जा रही है. 2014-15 में सबसे पहले यह सामने आया था कि लीची इस बीमारी का कारण हो सकता है. इसका एक आधार यह है कि लीची के अंदर जो केमिकल होता है और जिस तरह रसायन के इस्तेमाल से उसकी पैदावार होती है. उसके कारण उसके सेवन से बच्चों के दिमाग में ग्लूकोज की कमी हो जाती है.
कुपोषण बड़ी समस्या
मुजफ्फरपुर या जिन इलाकों में बच्चों को ये बीमारी हो रही है, वहां पर कुपोषण एक बड़ी समस्या है. साथ ही खेती में रसायन का इस्तेमाल भी वहां पर ज्यादातर होता है. हमने डॉक्टर शैफाली गुलाटी से इसे लेकर सवाल किया कि क्या यह कारण हो सकता है, तो उनका कहना था कि रसायन के इस्तेमाल से खासकर लीची में कई तरह के केमिकल सामने आ रहे हैं. जो कच्ची लीची होती है, वो इस मामले में कुछ ज्यादा खतरनाक होती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इसका कोई साफ प्रमाण नहीं है कि यह बीमारी लीची के सेवन से ही होती है.
डॉक्टर गुलाटी ने बताया कि इसे लेकर एम्स में भी एक रिसर्च हो रहा है कि आखिर इंसेफेलाइटिस की बीमारियां किस वजह से हो रही है. उन्होंने बताया कि अगले 1 महीने में इसका पूरा ऑपरेशन शुरू होगा.