बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 सौ करोड़ के मालिक हैं पाटलिपुत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश - उम्मीदवार

कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति 193 करोड़ से अधिक की है. वहीं, तीसरे नंबर पर जहानाबाद से राजनीतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार हैं. सबसे अधिक संपत्ति रमेश कुमार शर्मा की है, जो पाटलिपुत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 13, 2019, 3:28 PM IST

Updated : May 14, 2019, 3:54 PM IST

पटनाः बिहार में 8 सीटों पर 19 मई को अंतिम चरण की वोटिंग होगी. अंतिम चरण में 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें से 153 उम्मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर ने संयुक्त रूप से एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उम्मीदवारों के संपत्ति का ब्योरा और तमाम जानकारियां दी गई हैं.

37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
बिहार इलेक्शन वॉच और एडीआर ने उम्मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर जो रिपोर्ट जारी की है उसमें 37 फीसदी उम्मीदवार इस चरण में करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 57 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. सबसे अधिक संपत्ति रमेश कुमार शर्मा के पास है जो पाटलिपुत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इनके पास 1100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति 193 करोड़
पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति 193 करोड़ से अधिक की है. वहीं, तीसरे नंबर पर जहानाबाद से राजनीतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार हैं. जिनके पास 91 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. सातवें चरण में सबसे कम संपत्ति 21000 नालंदा से निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर कुमार की है. इस चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11 करोड़ से अधिक है.

जानकारी देते संवाददाता अविनाश

17 फीसदी पर गंभीर अपराधिक मामले
बिहार इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट में अंतिम चरण में 36 प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं, जो कुल प्रत्याशी का 24 की फीसदी है. वहीं, 17 फीसदी यानी कि 26 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधिक मामले हैं. जदयू भाजपा और बसपा के दो दो और राजद और भाकपा माले के तीन तीन और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने अपने खिलाफ अपराधिक मामलों की जानकारी दी है

अंतिम चरण में 20 महिला उम्मीदवार
विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में 97 उम्मीदवार 25 से 50 वर्ष के बीच हैं. जबकि 56 उम्मीदवारों की आयु 51 से 80 वर्ष के बीच है. अंतिम चरण में 157 उम्मीदवारों में से 20 महिला उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 67 प्रत्याशी पांचवी से बारहवीं पास हैं. वहीं 8 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं. दो उम्मीदवारों ने खुद को असाक्षर घोषित किया है. 76 उम्मीदवारों यानी 50 फीसदी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और उसे अधिक बताई है.

Last Updated : May 14, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details