पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आयोजित होने वाले D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड को 27 मई को जारी करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन अगले 5 से लेकर 15 जून के बीच होगा. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Education News: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
समिति की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें: परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 27 मई को अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com और http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक D.El.Ed. Joint Entrance Test Admit Card-2023 पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकेंगे.
समस्या आने पर इस नंबर पर करें संपर्क:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी परीक्षा समिति द्वारा जारी नंबर 6352 601 218 और 6352 602 343 पर संपर्क कर सकते हैं.
पहली पारी की परीक्षा 10 बजे से होगी शुरू:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी जानकारी दी है कि इस परीक्षा की प्रथम पारी का आयोजन सुबह 10 बजे से दिन में 12:30 बजे तक किया जाएगा. जिसके लिए रिर्पोटिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगी. परीक्षा केंद्र के गेट सुबह 9:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. जबकि दूसरी पारी का आयोजन दिन में तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को दिन में 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग करना होगा. दिन में 2:30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे.