पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक नियमित में नामांकन पूरा होने के बाद अब व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद सोमवार को नामांकन कमेटी की बैठक हुई. इसमें स्नातक व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए 26 जुलाई से आनलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया गया. व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आइटी, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमेस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: BD कॉलेज के गेट पर छात्र JDU का प्रदर्शन, प्राचार्या से इस्तीफे की मांग
"26 जुलाई से आनलाइन नामांकन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसमें अभ्यर्थी का व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आइटी, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमेस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा."- प्रो. एके नाग, डीन, छात्र कल्याण संकाय
तीन चरणों में मेधा सूची होगी तैयारः छात्र कल्याण संकाय के डीन ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा एवं पटना जिले के अंगीभूत एवं संबद्ध सभी निजी एवं सरकारी कालेजों में व्यावसायिक कोर्स में नामांकन होने है. विश्वविद्यालय में निजी व सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित है. आनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जाना है. यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी.
बैठक में ये रहे शामिलः प्रो. एके नाग ने बताया कि इसके अतिरिक्त एमबीए में नामांकन के लिए जीडी 26 से 28 जुलाई तक विश्वविद्यालय में आयोजित होगी. बैठक में प्रति कुलपति प्रो. गणेश महतो, छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. एके नाग, कुलसचिव प्रो. शालिनी, प्राक्टर प्रो. मनोज कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के वरिष्ठ प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारीगण शामिल हुए. अभ्यर्थियों को नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए किसी के बहकावे में नहीं आने की सलाह भी दी गयी है.