पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई है. शुक्रवार को पटना सिटी स्तिथ रामदेव महतो सामुदायिक भवन में अनुमंडल पुलिस के साथ अनुमंडलाधिकारी और डीएसपी के नेतृत्व में बैठक की गई. पटना साहिब विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में हो और सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग शांतिपूर्वक तरीके से करें. इसको लेकर पटना पुलिस पूरी तरह मुस्तेद होगी.
पटना सिटी में चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक बैठक, सभी थानों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश - Administrative meeting regarding election in patna
विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर करें. इसके लिए अनुमंडल पुलिस के साथ अनुमंडलाधिकारी और डीएसपी के नेतृत्व में बैठक की गई.
पटना
चौकसी बढ़ाने के निर्देश
चुनाव के दौरान जो भी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन होगी. उसे पालन कर भयमुक्त वातावरण चुनाव कराना पटना पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी. पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन ने कहा कि अभी से ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बूथ सेंटर का सत्यापन और संदिग्ध जगहों पर लगातार चौकसी की जाए ताकि कोई भी असमाजिक लोग विधि-व्यवस्था में विघ्न न पहुंचाए. उस पर पूरी तरह से सख्ती से निपटे, ताकि चुनाव स्वच्छ और शांति से हो.
- रामदेव महतो सामुदायिक भवन में अनुमंडल पुलिस के साथ अनुमंडलाधिकारी और डीएसपी के नेतृत्व में बैठक की गई.
- भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन को पालन कर भयमुक्त वातावरण चुनाव कराना पटना पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी.
- एसडीओ मुकेश रंजन सभी थाना क्षेत्रों में बूथ सेंटर का सत्यापन और संदिग्ध जगहों पर लगातार चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया.
- शांतिपूर्ण स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हो, इसके लिए पटना पुलिस पूरी तरह तैयार है.
- असामाजिक लोगों पर रहेगी कड़ी चौकसी.