पटना: बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा चार दिनों तक मनाया जाता है. जहां हर दिन की अपनी खास मान्यता होती है. ऐसे में छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. खासतौर पर राजधानी पटना के घाटों का नजाराकाफी अद्भुत होता है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह जिला प्रशासन की तैयारियां होती है. हर साल पटना में सैकड़ों जवानों को तैनात किया जाता है, जो सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का ध्यान रखते हैं. इस बार भी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक करना शुरू कर दिया है. शनिवार को हुई बैठक में 13 घाटों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
मसौढी अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम:छठ की तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक की गई है. जहां अनुमंडल प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, बिजली, पानी, सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर सभी पदाधिकारी को कई निर्देश दिए गए है. इसके अलावा मसौढी अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया हैं, जहां पर तीन पालियों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. साथ ही पूरे अनुमंडल में 53 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें 13 छठ घाटों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.