पटना: दीपावाली और छठ के समय से लग रहे जाम को लेकर लगातार मिल रही खबरों के बाद उच्च अधिकारियों ने कई बार बैठक की. बावजूद इसके जगह-जगह जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको लेकर आज जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया. जिससे कि पटना में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके.
जाम से निजात दिलाने की कवायद
राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए खुद प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमण अभियान चलाया और पहले दिन खुद इस अभियान का हिस्सा बने. राजधानी पटना में एक सप्ताह के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा और पटना को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह एक ठोस कदम उठाया गया है.