पटना: निर्माणाधीन पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 के किनारे सख्त रूप अख्तियार करते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. मंगलवार को मसौढ़ी एसडीओ के नेतृत्व में नदौल स्थित सड़क के पश्चिमी छोर पर दर्जनभर से अधिक मकान और दुकान को जेसीबी से तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-NH-80 के चौड़ीकरण से पहले PHED के पाइप को किया जाएगा शिफ्ट, सर्वे का काम पूरा
अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन
बता दें कि इन दिनों NH-83 का निर्माण कार्य जोरों पर है. निर्माण कार्य में सड़क किनारे जिनकी भूमि एवं पूर्व से सरकार ने अधिग्रहण किया है. उक्त भूमि पर स्थानीय लोगों ने पक्का या कच्चा निर्माण कर लिया है. बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी खाली नहीं किया जा रहा था. जिससे निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी. इसको लेकर एनएचआई के गुजारिश पर प्रशासन सख्त हुआ और एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नदौल में एक दर्जन से अधिक पक्के मकान को तोड़ा गया.
ये भी पढ़ें-दिसंबर 2021 तक दीघा रेल पुल पर पटरियों के दोहरीकरण का पूरा होगा काम
5 वर्ष पूर्व मिली थी मंजूरी
पटना-गया NH-83 की फोरलेन निर्माण सड़क की मंजूरी करीब 5 वर्ष पूर्व मिली थी. फोरलेन का निर्माण उसी वक्त जोर-शोर से शुरू हुआ था. जमीन अधिग्रहण में बाधा समेत अन्य कारणों से निर्माण कार्य ठप हो गया था और सड़क निर्माण में लगी एजेंसी भी निर्माण कार्य छोड़कर फरार हो गयी थी. सड़क निर्माण को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुनः सड़क निर्माण की नई निविदा निकाली गई और सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ है. प्रशासन अतिक्रमण कर सड़क किनारे बनाये गये पक्के मकान और तोड़ रहा है.