बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुप्रीम फैसले के बाद प्रशासन सख्त, अब पटना का 'रिंग रोड' जल्द होगा तैयार - DM Kumar ravi

सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'रिंग रोड' का निर्माण अब जल्द पूरा किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन इसके निर्माण कार्य को लेकर सख्त हो गया है.

पटना

By

Published : Aug 26, 2019, 5:29 PM IST

पटना: बिहटावासियों के लिए खुशखबरी है. बिहटा सरमेरा फोरलेन एसएच 78 का निर्माण अब जल्द पूरा किया जाएगा. इसके निर्माण को लेकर को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम कुमार रवि ने दौरा किया. आनंद किशोर ने कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'रिंग रोड' का निर्माण अब पूरा किया जाएगा. पटना के रिंग रोड का कॉन्सेप्ट बहुत हद तक बिहटा सरमेरा पथ पर निर्भर करता है. इसको लेकर प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. इस योजना को लेकर सोमवार को नौबतपुर के गोनवा गांव में कई अधिकारी पहुंचे. आयुक्त आनंद किशोर, डीएम कुमार रवि सहित कई अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौरा किया.

प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर का बयान

निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन सख्त
आनंद किशोर ने कहा कि अब बिहटा सरमेरा फोरलेन निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन तैयार है. विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है. यहां 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. कोई भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ प्रशासन तुरंत एक्शन लेगा. इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने को निर्देश दिया गया है.

निरीक्षण करते आनंद किशोर के साथ अन्य अधिकारी

सरकार के पक्ष में फैसला
बता दें कि बिहटा सरमेरा फोरलेन एसएच 78 सड़क बिहटा से नौबतपुर और पटना होते हुए सरमेरा तक बन रही है. इस सड़क का निर्माण डुमरी से सरमेरा तक पूरा कर लिया गया है. उस पर परिचालन भी शुरू हो चुका है, लेकिन बिहटा के कन्हौली से डुमरी तक कई जगहों पर काम रुका हुआ था. किसानों ने उचित मुआवजा नहीं मिलने से कन्हौली से डुमरी तक कई जगहों पर काम को रोक रखा था. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही थी. इसका फैसला सरकार के पक्ष में आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details