पटना: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहा है. जिसमें आम लोगों के साथ अब राजनीतिक पार्टियां भी सड़क पर उतर चुकी है. ऐसे में आरजेडी के भारत बंद के बाद कांग्रेस ने शनिवार को देशभर में 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' यात्रा निकाली. पटना में कांग्रेस के इस यात्रा पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी. प्रशासन ने इस यात्रा को कांग्रेस मुख्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया.
कांग्रेस की यात्रा को प्रशासन ने रोका
बिहार कांग्रेस प्रभारी विरेंद्र राठौर और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम से कांग्रेसी नेताओं ने 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' यात्रा निकाली. इस यात्रा में कांग्रेस के कई विधायक और पूर्व मंत्री के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे. बता दें कि इस यात्रा को सदाकत आश्रम से हाई कोर्ट भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक जाना था. लेकिन प्रशासन ने कांग्रेस के इस यात्रा को प्रदेश कार्यालय के बाहर गोसाईंटोला के पास ही रोक दिया. जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
'अपने मेनिफेस्टो लागू करना चाहती हैबीजेपी'
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि बीजेपी देशभर में अराजकता लाना चाहती है. इसलिए वह सभी विवादित मुद्दे को देश पर थोपना चाह रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जो मेनिफेस्टो जारी किया था. वह सारा लागू करने के फिराक में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो देश में लागू किया है वह गैर संवैधानिक है. जिससे भारत की छवि विदेशों में भी धूमिल हो रही है. निखिल कुमार ने कहा कि आज देश भर में महंगाई चरम पर है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी को दूर नहीं कर सकती इसलिए सारे विवादित मुद्दे को उठाना चाह रही है. हम इसका विरोध कर रहे हैं.
केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया
'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' यात्रा के लिए पटना पहुंचे बिहार प्रभारी वीरेंद्र राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि कांग्रेस यात्रा निकाले और सरकार उसे रोक दे. सदाकत आश्रम से जब भी यात्रा निकाली जाती थी तो कोई भी सरकार उसे रोकती नहीं थी. लेकिन आज हमें रोक दिया गया है. इससे साफ पता चलता है कि सरकार के खिलाफ कोई भी आवाज उठाई जाएगी. तो उनकी आवाज दबा दी जाएगी.