बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, लोगों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

धनरूआ मुख्यालय (Dhanarua Headquarters) से अलीपुर रोड (Alipur Road) की हालत जर्जर है. काफी कोशिशों के बावजूद इस सड़क की हालत नहीं सुधरी है. लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.

By

Published : Jun 20, 2021, 7:44 PM IST

धनरूआ
पुलिया की जर्जर स्थिति

मसौढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार दावा करती हैं राज्य में सड़कें स्मूथ हो गई हैं. लेकिन महीनों से गड्ढों में तब्दील धनरूआ मुख्यालय से अलीपुर रोड (Alipur Roads) सरकार के दावों को खोखला साबित करने के लिए काफी है. पुलिया की हालत इतनी खराब है कि हर पल हादसे का अंदेशा बना रहता है.

ये भी पढ़ें...बेतियाः तीन गांव को जोड़ने वाली पुलिया जर्जर, ग्रामीण लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

खतरे की घंटी !
धनरूआ मुख्यालय से अलीपुर समेत दर्जनों गांव जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच में पुलिया जर्जर हो चुकी है. वहीं सड़क बदहाली के कगार पर है. इससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा हैं. इस रास्ते से अब यात्री वाहन भी गुजरने से परहेज कर रहे हैं. राहगीरों को धनरूआ मुख्यालय से अपने अपने गांव पैदल ही जाना पड़ रहा है. आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें...Banka News : जान जोखिम में डाल जर्जर डायवर्सन पार कर रहे लोग

जल्द ही निर्माण कार्य होगा पूरा
ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ की मानें तो यह 20 साल पुराना पुलिया है, जो अब जर्जर हालत में है. जल्द ही नए सिरे से इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.

खटिया पर मरीजों को ले जाया जा रहा अस्पताल
इस तरफ जर्जर पुलीया तो दुसरी ओर बदहाल सड़क. ऐसे में राहगीर जाएं तो जाएं कहां? राहगीरों के लिए यह रास्ता मुश्किल भरा है. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी रात के वक्त मरीजों को ले जाने में हो रही है. मजबूरन लोग खटिया पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं.

'यह पुलिया 20 साल पुरानी है, पुलिया विभाग के संज्ञान में हैं, प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है और जल्द ही निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा'.- पुष्कर प्रसाद, ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ

देखें रिपोर्ट..

मिला सिर्फ आश्वासन
इस सड़क से कई प्रशासनिक अधिकारी (Administration Officer) भी आते-जाते हैं. लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं जाता है. यहां के ग्रामीणों ने कई बार कोशिश की पर विभागीय उदासीनता के कारण सफलता नहीं मिली. सिर्फ आश्वासन मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details