पटना:बेऊर जेल प्रशासन के माध्यम से 3 घंटे तक बेऊर जेल के अंदर विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान एक फोन बरामद किया गया. जिसमें सिम नहीं लगा हुआ था. यह फोन डिवीजन वॉर्ड के बाथरूम से बरामद हुआ है. इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान की भी बरामदगी की गई है.
बता दें कि जेल प्रशासन के माध्यम से लगातार जेल सर्च अभियान चलाया जा रहा है. विगत 2 दिन पहले भी जेल प्रशासन के माध्यम से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान 3 मोबाइल फोन और एक चार्जर बरामद हुआ था.
इसे भी पढ़ें:पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद
जेल के सभी जगहों की ली गई तलाशी
बेऊर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस सर्च अभियान में डीएसएमडी और पुलिस लाइन की टीम के साथ छापेमारी की गई है. बेउर जेल के सभी कोने-कोने की तलाशी ली गई है. बेऊर जेल प्रशासन के माध्यम से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
ये भी पढ़ें:बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान सिम कार्ड और मोबाइल बरामद
सिर्फ अधीक्षक कर सकेंगे फोन का इस्तेमाल
बता दें कि जेलों में लगातार मिल रहे मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान और देखते हुए जेल प्रशासन ने बिहार के सभी जेलों के अधीक्षक के अलावा किसी भी कर्मचारी मोबाइल फोन रखने अनुमति हटा दी गई है. बिहार के सभी जिलों में अधीक्षक के अलावा और कोई भी कर्मचारी और अधिकारी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.