बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी, प्रशासन की टीम मुस्तैद

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव को लेकर आयोग ने जिला प्रशासन को कई दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है. वहीं, आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जाएगा.

Administration prompt on the instructions of the Commission regarding the assembly elections
Administration prompt on the instructions of the Commission regarding the assembly elections

By

Published : Sep 27, 2020, 10:56 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. तीन चरणों में मतदान होगा. लेकिन कोरोना महामारी के बीच चुनाव करवाना आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण है.

राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि पहले की अपेक्षा संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव को लेकर आयोग की ओर से पूरी तरह से सतर्क रहने की बात कही जा रही है.

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद
बता दें कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम भी काफी मुस्तैद है. आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं, संक्रमण के खतरे को देखते हुए मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. साथ ही मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसकी भी तैयारी की जा रही है. हालांकि मतदाताओं की संख्याओं को देखते हुए मतदान केंद्र की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बिहार निर्वाचन विभाग

बढ़ाई जाएगी बूथों की संख्या
पटना जिले में मतदाताओं की संख्या 20 लाख से अधिक है. ऐसे में आयोग के आदेश पर बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी और साथ ही सभी बूथों को सैनिटाइज करवाया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन अब नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क करने लगे हैं. उनके साथ बैठकों का भी दौर शुरू हो चुका है.

पेश है रिपोर्ट

नगम निगम है तैयार- हिमांशु शर्मा
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से हम सभी बूथों का सैनिटाइज करवाने के लिए तैयार हैं. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ बैठक की जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 178882 पहुंच चुकी है. वहीं, लगातारा संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हरेक दिन 15 सौ से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details